सहारनपुर, जुलाई 3 -- अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें। शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर कंट्रोल रूम में वेस्ट यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड की संयुक्त टीमों कंट्रोल रूप में तैनात रहेगी। इसके साथ ही 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास से पहले ही 10 तारीख को रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाए। वहीं, यातायात पुलिस की ओर रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। सर्किट हाऊस में एडीजी भानू भास्कर और मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें हरियाणा और उत्तराखंड के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। एडीजी भानू भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक त्योहार है। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने...