सहारनपुर, जुलाई 9 -- गांव अमरपुर गढ़ी में बारद्वारी के दौरान धार्मिक स्थल के निकट डीजे की तेज आवाज को लेकर दो अलग-अलग समुदायों के युवकों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष के पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि 12 नामजद युवकों सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। रविवार शाम को गांव अमरपुर गढ़ी में बारात के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मांगेराम की शिकायत पर असजद, नावेद, हम्माद, सादान, उजेब, आसिफ, जहांगीर, फहीम, सादिद, अबुजर, भूरा और माज सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने बारात में घुसकर लाठी-डंडों व भालो से हमला कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर वंश और पंकज को घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2)/115(2)/352/189(4) बीएनएस व 3 (1) द, ध एससी / एसटी ए...