बुलंदशहर, फरवरी 4 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव रमपुरा दौलतगढ़ रोड पर तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक दंपति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दंपति को हत्या की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला निवासी पीड़िता पूजा पत्नी इंद्रजीत ने तहरीर देकर बताया कि गांव रमपुरा दौलतगढ़ रोड पर उसका ब्यूटी पार्लर है। उसके ब्यूटी पार्लर के सामने ही एक युवक संजय की डीजे की दुकान है। आरोप है कि संजय द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाकर उसे परेशान किया जाता है। जब उसके द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध किया गया तो आरोपी संजय, मोहित, गौरव आदि ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने एवं उसके पति ने मौके पर पहुंचकर गालियां देने का विरो...