पूर्णिया, जुलाई 22 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।जुगाड़ वाहन पर लदे डीजे के जेनरेटर को स्टार्ट करने के दौरान जेनरेटर में गमछा फंसने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक रूपौली नगर पंचायत के मैनी रामपुर परिहट ध्रुवदास टोला निवासी देवी मंडल का पुत्र संजीत कुमार (21 वर्ष) था । मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत कुमार अपने चार अन्य दोस्तों के साथ गांव के ही जोगेंद्र साह के जुगाड़ वाहन पर मंटू मंडल का डीजे लेकर सोमवार दोपहर वरुणेश्वर धाम जा रहा था। परिजनों ने बताया कि पांचों दोस्त डीजे बजाते हुए सोमवारी के दौरान भेलवा के रास्ते वरुणेश्वर धाम के लिए निकला था। वरुणेश्वर धाम जाने के दौरान भवानीपुर थानाक्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के बिढ़नियां चौक से आगे सभी युवक गुटखा खाने के लिए उतरे थे। मृतक के साथ वरुणेश्वर जा रहे मृतक के दोस्तों ने बताया कि इसी दौरा...