कोडरमा, दिसम्बर 8 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। बरही पुलिस ने तिलैया डैम ओपी पुलिस के सहयोग से डीजे का जेनरेटर चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को बरही थाना ले गई है। गिरफ्तार युवक उदय कुमार उर्फ कृष्णा कमार को उसके घर बड़कीधमराय से चोरी के जेनरेटर के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में तिलैया डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि कई माह पहले बरही थाना क्षेत्र में डीजे के सामान व जेनरेटर चोरी का मामला दर्ज था, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके निशानदेही पर उदय की खोजबीन जारी थी। गुप्त सूचना पर उसके घर बड़कीधमराय में छापामारी की गई, जहां चोरी के जेनरेटर को मिट्टी में गाड़कर रखा गया था। पुलिस को जेनरेटर को बरामद करते हुए उदय को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उदय तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में पहले भी चोरी के कई मामले में जेल जा ...