मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मतदान समाप्ति के बाद प्रशासन 14 नवम्बर को होने वाले मतगणना की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज, एसपी सैयद इमरान मसूद और उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने आरडीएंड डीजे कालेज में वज्रगृह की सुरक्षा और मतगणना के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तारापुर, मुंगेर व जमालपुर विधानसभा के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से आरंभ हो जाएगी। मतगणना कार्य में 265 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों विधानसभा की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबुल लगाए गए हैं। एक चक्र में तीनों विधानसभा के लिए बने 14 टेबुल पर 14 ईवीएम की मतगणना होगी। इस तरह तारापुर विधानसभा के 412 बूथ के लिए 30 चक्र में मतगणना सम्पन्न होगी। मुंगेर विधानसभा के 404 ...