हापुड़, मई 21 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड स्थित वैष्णो मंदिर पर मंगलवार की रात को डीजे कंपीटिशन को लेकर हुए विवाद में गाड़ी सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई। वैष्णो मंदिर निवासी आकाश ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास डीजे बजाने का काम करता है। चार दिन पूर्व किसी गांव में डीजे का कंपीटिशन हुआ था। जिसमें एक डीजे वाला हार गया था। मंगलवार की रात को एक गाड़ी में सवार होकर आधा दर्जन हमलावर आए और भाई को आवाज देकर बाहर बुलाया गया। भाई विकास बाहर आया तो, उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। भाई के विरोध करने पर मारपी...