हापुड़, मई 23 -- कोतवाली पुलिस ने डीजे कंपीटिशन को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में शुक्रवार को खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात को सूचना मिली कि परतापुर रोड स्थित वैष्णो धाम कॉलोनी में हुई फायरिंग में फरार आरोपी पबला रोड से भागने की फिराक में है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग से पबला रोड पर आ रही एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी चालक भागने की कोशिश करने लगा था। जिसके बाद उसको पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी गांव अचपलगढ़ी निवासी रा...