भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नववर्ष के स्वागत को लेकर बुधवार की देर शाम से ही शहर जश्न में डूबा नजर आने लगा। कहीं डीजे की धुनों पर लोग झूमते दिखे तो कहीं लाइव बैंड की प्रस्तुतियों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। शहर के होटलों, रेस्टोरेंटों और मैरिज हॉलों में आयोजकों की ओर से आधुनिक लाइटिंग और आकर्षक डीजे म्यूजिक के बीच नववर्ष मनाने की विशेष तैयारी की गई थी। नववर्ष के जश्न में युवा वर्ग के साथ-साथ परिवार भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए और अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के समीप वी गार्डन मैरिज हॉल में न्यू ईयर स्पेशल डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और परिवार शामिल हुए। वहीं जिरोमाइल स्थित बिग डैडी रेस्टोरेंट में भी न्यू ईयर स्पेशल का...