छपरा, जुलाई 3 -- पंचायत स्तर पर मानव-व्यापार विरोधी निकाय बनाए जाएंगे छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में पंचायत स्तर पर मानव-व्यापार विरोधी निकाय बनाए जाएंगे जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस की भागीदारी रहेगी । डीजे ऑर्केस्ट्रा में नाबालिगों के नाच पर सख्ती होगी व आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई होगी। शादी-ब्याह व अन्य समारोहों में नाबालिग लड़कियों से डांस करवाने की कुप्रथा पर अब कानून का शिकंजा कसने वाला है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। शादी-ब्याह व अन्य समारोहों में नाबालिग लड़कियों से डांस करवाने की कुप्रथा पर अब कानून का शिकंजा कसने वाला है। एसएसपी कुमार आशीष ने आदेश जारी कर कहा कि अब डीजे और ऑर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों के नाच पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। यदि किसी आयोजन में नाबालिग बच्चियों से अश...