शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- मिर्जापुर कस्बा में मंगलवार शाम पैसे के लेन-देन को लेकर दबंगों द्वारा एक युवक से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल सात आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्रार्थिनी अरुणा देवी द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उनका बेटा श्यामसुंदर मिर्जापुर स्थित एक मैरिज लॉन में डीजे ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। शाम करीब सात बजे कस्बा कलान निवासी आयुष, प्रमोद और ओमप्रकाश अपने चार अन्य अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और पैसे की मांग को लेकर श्यामसुंदर से मारपीट करने लगे। आरोप है कि दबंगों ने युवक को जान से मार देने की धमकी भी दी। हंगामा सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की...