मथुरा, दिसम्बर 19 -- जिला न्यायाधीश विकास कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम राम किशोर पांडेय, अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेंद्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का जायजा लिया। उन्होंने खाने की गुणवत्ता को चेक किया। बैरक में उपस्थित बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बच्चों को फ्रूटी, चिप्स, चॉकलेट, बिस्किट आदि का वितरण किया। जिला कारागार के निरीक्षण के बाद सभी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र भी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...