अयोध्या, जुलाई 12 -- रुदौली, संवाददाता। सूबे के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने शनिवार को सीएचसी रुदौली का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी होने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण में प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट राम हरीश चौधरी से स्टॉक में दवाओं के बारे में जानकारी ली और सही जवाब न मिलने पर सीएमओ डा. सुशील कुमार बनियान से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीजी हेल्थ ने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, एक्सरे, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, इमरजेंसी, लेबर रूम, ओपीडी कक्ष सहित परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में चिकित्सकों की तैनाती की जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक डा. अर्पणा कोहली भी जवाब नहीं दे पाई और प्रतिदिन की ओपीडी के बारे में भी नहीं बता सकीं। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर तैनात सीएमएस सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों रात्रि ...