औरैया, अक्टूबर 29 -- डीजी हेल्थ महानिदेशक कार्यालय से आई निरीक्षण टीम ने बुधवार को 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शल्य कक्ष, लेबर रूम, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष तथा ब्लड बैंक सहित विभिन्न सेक्शनों की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान कई कमियाँ सामने आने पर टीम के अधिकारियों ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में एसीएमओ डॉ. विजय केसरवानी और डॉ. सतेंद्र शुक्ला शामिल रहे। उन्होंने सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद ऑपरेशन कक्ष का निरीक्षण किया गया, जहाँ उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि रजिस्टर अपूर्ण है। ...