अयोध्या, दिसम्बर 4 -- रुदौली,संवाददाता। रुदौली सामुदायिक स्वस्थ केंद्र का डीजी हेल्थ की उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार की शाम को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में दवा की उपलब्धता,चिकित्सकों की उपस्थिति,प्रसव कक्ष की स्थिति,ओपीडी व्यवस्था और साफ-सफाई सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। गुरुवार को डायरेक्टर पैरामेडिकल डा.सुभ्रा मिश्रा,डायरेक्टर पैरामेडिकल डा. संजू,सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान की टीम के पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। निरीक्षण के दौरान वार्डों में भर्ती मरीजों से उनका फीडबैक लिया गया। टीम ने लैब,स्टोर रूम,इमरजेंसी, एएनएम कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। डा. सुभ्रा मिश्रा और डा. संजू की टीम के सदस्यों ने कहा कि अधीक्षक डा. फातिमा हसन ने एक महिला अधिकारी होने के बावजूद जिस समर्पण से अस्पताल ...