बस्ती, मई 10 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला मरीज को बिना परामर्श दिए ओपीडी कक्ष से डांटकर भगा देने के मामले में जांच शुरू हो गई है। खबर छपने के बाद मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है। पहले डीजी हेल्थ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और सीएमएस को फोन किया। फोन आते ही हड़कंप मच गया। बाद में उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित पूरी रिपोर्ट सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. अनिल कुमार से तलब किया है। बता दें कि संतकबीरनगर जिले के लोहरौली की वंदना को पेट में दर्द था। पर्चा बनवाने के बाद वह ओपीडी में कतार में लगी थी। उसका नंबर आने पर चिकित्सक दूसरे मरीज को देखने लगी। टोकने पर चिकित्सक भड़क गईं। अनाप-सनाप बोलते हुए अपमानित करके भगा दिया। मरीज रोते हुए चली गई। बाहर मौजूद कथित दलाल उसे बाहर ले जाकर इलाज कराए। बाद में सीएमएस से शिकायत की और बेह...