प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की कक्षा नौ से 12 तक की एनसीईआरटी किताबों के लिए दोबारा टेंडर जारी होने के बावजूद पांच में से एक ग्रुप के पांच विषयों की किताबों के लिए तीन से कम फर्म ने आवेदन किया है। नियमानुसार तीन या अधिक फर्मों में से सबसे कम रेट कोट करने वाली फर्म को प्रकाशन की अनुमति दी जाती है। दोबारा टेंडर होने पर भी यदि तीन से कम फर्म आईं है तो कम रेट कोट करने वाली फर्म को अफसरों से अनुमति लेकर प्रकाशन की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे में यूपी बोर्ड की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को पत्र लिखकर अनुमति ली जाएगी और प्रकाशन का जिम्मा दे दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार किताबों के लिए अब तीसरी बार टेंडर जारी नहीं होगा। जिस प्रकार से पुस्तक प्रकाशन की प्रक्रिया चल रही है जुलाई में ही किताबें उपलब्ध हो सके...