पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- वन्यजीव संरक्षण को मजबूत करने के लिए विश्व प्रकृति निधि भारत की ओर से वनों की सुरक्षा में लकड़ी के वाच टावरों पर तैनात वनकर्मियों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए किट वितरण किया गया। रविवार को मुस्तफाबाद वन विश्राम भवन में डायरेक्टर जनरल वन केंद्र सरकार अनूप सिंह की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि कांतिलाल प्रमुख सचिव वन आंध्र प्रदेश सरकार की मौजूदगी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 38 वाच टावरों को किट सौंपी गई। डीजी अनूप सिंह ने कहा कि मैंने देखा है कि पीलीभीत में हमारे वाचर दुर्गम स्थानों एवं कठितनतम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का यह सराहनीय कदम हैं जोकि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से यह संसाधन अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए हैं। निश्चित ही कर्मचारियों का इससे मनोवल बढ़ेगा और वह उत्साह पूर्वक अ...