अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप विवि के दीक्षांत समारोह में 48 छात्र छात्राओं को 49 स्वर्ण पदक और उपाधि कुलाधिपति और मुख्य अतिथि आईआईटी निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत द्वारा प्रदान की गई। वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 52 हजार डिग्रियों को डीजी लॉकर पर अपलोड किया। बोली डीजी लॉकर से ही भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रिमोट के माध्यम से डीजी लॉकर पर 52 हजार डिग्रियों को एक क्लिक पर अपलोड किया। अपने संबोधन में बताया कि जब वह कुलाधिपति बनी तब लाखों की संख्या में डिग्रियां विवि में सड़ रही थी। भ्रष्टाचार के कारण यह डिग्रियां छात्र छात्राओं तक नहीं पहुंच सका। छात्र डिग्री कॉलेज चक्कर लगाते थक जाते थे। भ्रष्टाचार इतना था कि एक डिग्री देने के एवज में हजारों रुपये छात्रों से ले लिए जाते थे।...