लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। डीजी जेल पीसी मीणा ने मंगलवार को जिला और आदर्श कारागार व नारी बंदी निकेतन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने सबसे पहले जिला जेल पहुंचकर वीडियो वॉल से पूरी जेल की सुरक्षा व्यवस्था देखी। इसके बाद मुलाकात घर, अस्पताल, पाकशाला, हाई सिक्योरिटी बैरक, महिला बैरक समेत सामान्य बैरकों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से जेल में बंद आंतकी गतिविधियों और दूसरे शातिर बंदियों का ब्योरा मांगा। जेल अधिकारियों को निर्देशित किया शातिर बंदियों की निगरानी में कोई कोताही न करें। अस्पताल में जरूरत मंद बंदियों को ही भर्ती किया जाए। बंदियों के स्वास्थ्य और भोजन की गुणवत्ता सही रखने के निर्देश दिये। इसके बाद आदर्श कारागार पहुंचे डीजी ने यहां लगे उद्योग समेत दूसरी चीजें देखी और इनके बारे में जानकारी हासिल की। आखिर म...