रामपुर, नवम्बर 13 -- पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें पीसी मीना ने रामपुर जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागार की सुविधाओं के अलावा बंदियों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कारागार की बैरकों की तलाशी कराई। महिला बैरक में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को कारागार प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और शैक्षिक कार्यक्रमों, भोजन, खेलकूद की सुविधाओं संबंधी जानकारी ली। इसके बाद महिला अहाते में महिला बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और पेयजल के लिए आरओ, वाटरकूलर, शौचालय आदि की व्यवस्थायें को चेक किया। महिला बंदियों को दिए जा रहे बिस्तर, कपड़े की व्यवस्थायें देखी। कारागार के भोजनालय का निरीक्षण किया, जहां पर निर्मित कराया जा रहा है। कारागार में निरूद्ध किशोर बंदियों की...