रामपुर, फरवरी 8 -- शाहबाद। जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय तिवारी के निधन पर शाहबाद के अधिवक्ता भी शोकाकुल रहे। शुक्रवार को तहसील में अधिवक्ताओं ने न्यायिक हड़ताल रखी। शोकसभा में डीजीसी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कहा गया कि अजय तिवारी का जाना रामपुर अधिवक्ता समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस अवसर पर तकरीरुर्रहमान, मासूम मियां, मनोज भारद्वाज, रामौतार सिंह यादव, मजहर अली, विवेक कुमार पाण्डेय, वसीम खां, छत्रपाल सिंह, अनोद शर्मा, रेहान खां, राजीव सक्सेना, सुहैल खां, मुनेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...