नई दिल्ली, जून 17 -- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों में आ रही तकनीकी खराबी पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को डीजीसीए ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें दो अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। पहला, एयर इंडिया से विमानों में आ रही अचानक से तकनीकी खराबी का कारण पू्छा गया और इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया। दूसरा, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ड्रीमलाइन बी-787/8 विमानों की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। सूत्रों कहना है कि डीजीसीए ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उड़ान से पहले हर विमान की तकनीकी जांच की जाए। अगर किसी विमान में खराबी है तो उसे पूरी तरह से ठीक करने के बाद ही उड़ान भरने के लिए शेड्यूल किया जाए। ...