नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मंगलवार से तीन दिन तक विमान कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करेगा। बैठकों में समय पर कार्य निष्पादन, उड़ान की समय सीमाएं, ग्राहक शिकायतों का निवारण तथा विमान कंपनियों के समक्ष आने वाले मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि ये डीजीसीए द्वारा आयोजित मासिक समीक्षा बैठकें हैं। मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो के लिए समीक्षा बैठकें होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...