अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीजीसीआई लखनऊ की टीम ने मंगलवार को अलीगढ़ व हाथरस में तीन सरिया व रोलिंग मिलों पर छापेमारी की। तीनों स्थानों पर एक साथ शुरू की गई छापेमारी से कारोबारी जगत में हड़कंप मचा रहा। लखनऊ से आई जांच टीम ने अलीगढ़ तालानगरी में एलडी गोयल, सासनी में सीक्वेंस व सिकंदराराऊ के हसायन में महाकाल कॉनकास्ट पर जांच की। तीनों इकाइयों पर करीब 30 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। देररात तक दस्तावेजों की पड़ताल जारी रही। डायरेक्टर जनरल ऑफ कॉमर्शियल इंटेलीजेंस स्टेटिक्स की टीम ने मंगलवार की दोपहर अलीगढ़ व हाथरस में तीनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी बोगस खरीद, फर्जी आईटीसी क्लेम, बोगस फर्मों से बिल जारी करने का मामला सामने आया है। पिछले काफी दिनों से बोगस फर्मों से इकाइयां माल की खरीद दस्तावेजों में दिखा रही थीं...