गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह 'डिजिटल अरेस्ट' हो गए। सोमवार को इसकी शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे। एक पल के लिए सब हैरान रह गए। हालांकि, स्थिति साफ होने में देर न लगी। दरअसल, डीजीपी औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने एक आम नागरिक को मिलने वाली सहायता की गुणवत्ता, पुलिसकर्मियों के व्यवहार और शिकायत दर्ज करने की वास्तविक प्रक्रिया को समझा। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। डीजीपी ओपी सिंह सादी वर्दी में सोमवार को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (ईस्ट) पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हैं और उन्हें शिकायत दर्ज करानी है। पुलिस स्टेशन पर तैनात संतरी ने उन्हें शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाते हुए जांच अधिकारी के पास भेज दिया। हालांकि, जांच अधिकारी ने उन्हें पहचान लिया। तब जाक...