किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। पुलिस महानिदेशक बिहार (डीजीपी) बिनय कुमार से हरियाणा में बिहारी युवक फिरदौस आलम उर्फ असजद की हत्या एवं छपरा में जाकिर कुरैशी की मॉबलिंचिंग में हत्या के मामले को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने भेंट कर मांग पत्र सौंपा। बीते 24 मई को हरियाणा के पानीपत जिला अन्तर्गत फ्लोरा सेक्टर 29 में किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर निवासी 24 वर्षीय फ़रिदौस आलम उर्फ असजद को रात लगभग 08 बजे अपने दोस्त के साथ जा रहे थे। स्थानीय व्यक्ति ने फ़रिदौस को डंडा से प्रहार कर दिया। चोट से बेसुध होकर वहीं गिर गया। ईलाज के क्रम में रोहतक पीजीआई में 25 मई को फरिदौस की मौत हो गई। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने डीजीपी को बताया कि आरोपी के परिजन सीमांचल के लड़कों को धमकी दे रहे हैं। पुलिस महानिदेशक से उक्त केस म...