रांची, जून 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एयरटेल के झारखंड-बिहार के सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राज्य में बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने और डिजिटल सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में सहयोगात्मक प्रयासों पर व्यापक रूप से चर्चा की। एयरटेल सीईओ ने बताया कि एयरटेल ने झारखंड और बिहार में ग्राहकों को बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति की घोषणा की है। एआई-संचालित धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली राष्ट्रव्यापी रोलआउट के तहत, एयरटेल ने अपनी सुरक्षित प्रणाली के लांच के मात्र 37 दिनों के भीतर राज्यभर में 61 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को सफलतापूर्वक सुरक्षित किया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली सभी एयर...