पटना, अगस्त 28 -- जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि इन्द्रपुरी में पटना पुलिस द्वारा सभी नियम-कानून को ताक पर रखते हुए रात में बर्बरतापूर्वक 200 घरों में घुसकर पीड़िता के पति समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। वे गुरुवार को डीजीपी को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने डीजीपी को चितकोहरा के स्कूल में बच्ची को जिन्दा जलाए जाने की घटना की भी जानकारी दी। इसके पहले जनसुराज का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी विनय कुमार से सरदार पटेल भवन जाकर मिला और उन्हें पार्टी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे बर्ताव की जानकारी देते हुए ज्ञापन दिया। डीजीपी ने सभी मामलों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक किशोर कुमार, ललन यादव, पारिजात सौरभ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...