रांची, मार्च 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के खुलासे के लिए एटीएस के साथ हजारीबाग जिला पुलिस को टास्क दिया गया है। शनिवार की रात डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बोकारो जोनल आईजी माइकल राज एस, हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार, एसपी अरविंद सिंह और एटीएस एसपी श्रषभ झा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने बोकारो आईजी के नेतृत्व में जल्द से जल्द कार्रवाई का आदेश दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि अबतक की जांच में घटना के पीछे किसी खास आपराधिक गिरोह या उग्रवादी संगठन की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस हत्याकांड के वजहों की पड़ताल कर रही है। हाल ही में तबादला हुआ, कोई धमकी पूर्व में नहीं मिली हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार ने पूरे मामले में कहा कि हाल ही में कुमार गौरव का त...