लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दिल्ली की संस्था ब्यूरोक्रेटस इंडिया द्वारा टॉप 24 ब्यूरोक्रेटस की सूची में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी माना गया है। उन्हें यह उपलब्धि महाकुम्भ मेला में भीड़ प्रबन्धन व प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए दी गई है। इस सूची में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत कई अधिकारी हैं। ब्यूरोक्रेटस इंडिया ने यह जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी है। इस बार सर्वश्रेष्ठ ब्यूरोक्रेटस चुनने के लिए महाकुम्भ मेला प्रबन्धन, लोकसभा चुनाव-2024,हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण, नक्सल इलाकों में ऑपरेशन, स्वास्थ्य, एआई और लीडरशिप के लिए बनी नई नीतियों के आधार पर आंकलन किया गया था। यह संस्था हर साल अपने से जुड़े क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले 24 ब्यूरोक्रेटस को चुनती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...