बाराबंकी, अप्रैल 20 -- बाराबंकी। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत साल भर साहसिक कार्य के लिए हेड कास्टेबल प्रतिमा द्विवेदी को स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड के लिए चुना गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने प्रतिमा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। पिछले एक साल में कर्तव्य पालन के दौरान साहसिक असाधारण कार्य, पुलिसिंग के क्षेत्र में किये गये नवाचार अथवा कानून व्यवस्था व विवेचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए महिला हेड कास्टेबल प्रतिमा द्विवेदी मिशन ऑपरेशन कन्विक्शन की नायिका बन कर उभरी हैं। प्रतिमा द्विवेदी के अथक परिश्रम सतत निगरानी व डिजिटल फॉलोअप के माध्यम से अपराधों पर निर्णायक प्रहार कर जुलाई-2023 से अक्टूबर 2024 के बीच 1524 प्रकरणों में सजा दिलवाई गई थी। जिसमें जनपद बाराबंकी को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ था। उनके इस सराहन...