लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डीजीपी राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को 35वीं वाहिनी पीएसी के उच्चीकृत क्रीडा भवन का लोकार्पण किया। परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीडा भवन को उच्चीकृत कर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। डीजीपी ने यहां पर पीएसी संग्रहालय भवन का भ्रमण भी किया। संग्रहालय में सशस्त्र बल के गौरवशाली इतिहास व विरासत को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय में प्रदर्शित दस्तावेजों, संस्मरणों एवं ऐतिहासिक धरोहरों की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया। यहां पर उन्होंने पीएसी की भावी योजनाओं, संसाधनों के उन्नयन एवं बल क्षमता वृद्धि से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में एडीजी पीएसी डॉ. आरके स्वर्णकार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...