लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को पुलिस कर्मियों के आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत करीब 20 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए। ये चेक विभिन्न जिलों में मृत पुलिस कर्मियों और दुर्घटना में विकलांग हुए पुलिस कर्मियों को बैंक आफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत मंजूर की गई धनराशि से दिए गए। ये चेक शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में दिए गए। प्रदेश पुलिस द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से किए गए एमओयू के तहत आकस्मिक दुर्घटना में मृत या विकलांग पुलिस कर्मियों को पुलिस सेलरी पैकेज के तहत स्वीकृत धनराशि दी जाती हैं। चेक पाने वालों में एसआई विनोद कुमार सिंह खीरी में नियुक्त थे, डियूटी के दौरान उनकी मोटर साइकिल में ट्रक द्वारा टक्कर मारने के कारण 14 मार्च 2025 को मृत्यु हो गई थी। इनके प...