फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सोमवार को पंचकुला स्थित अपने कार्यालय में एक उच्च स्तरीय राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश को नशा मुक्त बनाने, अपराधों पर अंकुश लगाने आदि पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि सड़क पर हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह दुर्घटना के कारणों की जड़ तक जाएं तथा कारणों की पहचान कर, कमियों को दूर करें। सड़कों पर बने अवैध कट बंद किया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने व ओवर स्पीड वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ रहे वाहन चोरी की रोकथाम के उन्होंने निर्देश दिए। अधिकारियों से गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने को कहा। उन्होंने बैठक के दौरान ...