रांची, मार्च 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड में डीजीपी नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। पीआईएल संख्या 1194/2025 में उन्होंने राज्य सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की सचवि वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव व यूपीएससी के चेयरमैन को प्रतिवादी बनाया है। जानकारी के मुताबिक, बाबूलाल मरांडी ने 22 फरवरी को पीआईएल फाइल किया था। पांच मार्च को याचिका हाईकोर्ट में रजिस्टर हुई है। गौरतलब है कि झारखंड में डीजीपी नियुक्ति नियमावली को असंवैधानिक बताते हुए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के फैसलों का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट में भी अवमानना याचिका दायर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...