हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मंगलवार को आईएमसी चौक पर प्रस्तावित सिडकुल थाना भवन का शिलान्यास किया। डीएम कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने उनका स्वागत किया। साथ ही पुलिस के जवानों ने सलामी दी। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में संचालित सिडकुल थाने को अब आईएमसी चौक पर बनाए जा रहे नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर पुलिसिंग सुविधा मिल सकेगी। इसकी लंबे समय से मांग रही है। इस दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...