बोकारो, मई 30 -- बोकारो। चंदनिकयारी महाल का 25 वर्षीय युवक अमित दास शुक्रवार को जेल में गुजारे बेगुनाही के सात माह का हिसाब मांगने सीएओ रांची के बाद डीजीपी कार्यालय पहुंचा। डीजीपी अनुराग गुप्ता को पुलिस की करतूत बताते हुए कहा कि चंदनकियारी की अमलाबाद पुलिस ने शिकायतकर्ता के झूठे आरोप पर केस दर्ज कर ठगी व धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया। करीब दो माह तक तीन आईओ एसआई मो रोजीद आलम, सुबोध कुमार व सुकुमार टुडू ने मामले की जांच की। झूठे गवाह व सबूत के आधार पर जेल भेज दिया। कोर्ट में तीन साल तक ट्रायल के बाद जालसाजी के आरोप को खारिज करते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...