लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने प्रदेश में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने की बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी है। उन्होंने रविवार को कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों में खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी और सांप्रदायिक द्वेष चरम पर है। हिंसा, अन्याय-अत्याचार और लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यूपी में कानून का राज सही से नहीं चल रहा है। वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहां की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं...