भभुआ, जनवरी 14 -- भभुआ। डीजीपी के निर्देश पर बुधवार को एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सोनहन थाना में जनता का दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी और त्वरित कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने थाने का निरीक्षण कर लंबित कांडों, विधि-व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं, पुलिस अफसरों के क्रियाकलाप, आम जनता के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय एवं अन्य वरीय पदाधिकारी स्तर से दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशों-आदेशों से अवगत कराया गया। नौ शराब तस्कर और शराबियों को दबोचा भभुआ/रामपुर/भगवानपुर। कैमूर पुलिस ने विभिन्न इलाकों से नौ शराब तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया। भभुआ पुलिस ने एकता चौक से सेंदूरा गांव निवासी शिवम उपाध्याय, चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के रोह...