रुद्रप्रयाग, फरवरी 27 -- रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक से एक साइबर अपराधी द्वारा डीजीपी के नाम से पैसे की डिमांड की जा रही थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने पकड़ने में कामयाबी पा ली है। साइबर ठगी करने वाले आरोपियों के इस गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को एसपी ने ढाई हजार और पुलिस उप महानिदेशक अपराध एवं कानून से पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि जनवरी माह में उनकी सीयूजी (सरकारी) मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से व्हट्सएप मैसेज भेजा गया। जिस पर सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं का परिचय दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के रूप में दिया। साथ ही बैंक खाते में 50 हजार की धनराशि डालने का अनुरोध किया गया। एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने इस मामले को गंभीरता स...