बागपत, अप्रैल 26 -- कश्मिर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है। उसने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी प्रकार के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए है। उसने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश लौटने के निर्देश दिए है, साथ ही राज्य सरकारों को भी आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए है। जिसके बाद प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बागपत समेत सभी जिलों के एसपी को पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार करने और उन्हें वापस पाकिस्तान भिजवाने के निर्देश दिए है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बागपत जनपद में केवल एक महिला लोंग ट्रम वीजे पर रह रही है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को मुहैया करा दी गई है। इसके अलावा बागपत जनपद में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...