नोएडा, मार्च 17 -- नोएडा, संवाददाता। कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अपराध करने के बाद अपराधी अब धार्मिक कार्यक्रमों में छिप नहीं सकेंगे। डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में गहन जानकारी रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश पिछले दिनों शामली में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के निरीक्षक के शहीद होने के मामले में हुई जांच के बाद जारी हुआ है। जांच में पता चला है कि आरोपी वारदात करने के बाद धार्मिक कार्यक्रम में ही शामिल होकर छिप गए थे। डीजीपी का आदेश मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस भी सतर्क हो गई है। सभी थाना प्रभारियों को कार्यक्रम की जानकारी नहीं उसकी जांच करने के लिए कहा गया है। बता दें कि गौतमबुद्धनगर में सभी धर्मों के अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं। ज...