बरेली, जून 8 -- आंवला। थानाक्षेत्र के गांव पैगा निवासी किरन पत्नी सुदेश ने पुलिस को बताया कि वह 26 मई को पड़ोस में सब्जी लेने गई थी। जब वह वापस आई तो देखा कि उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। घर में रखे सोने, चांदी के जेवर तथा 40 हजारचोरी हो गए। जिसकी शिकायत उसने थाना आंवला में की थी। बाद में घर पहुंच कर पता चला कि वह चोरी गांव के ही राजेंद्र, तथा सपना ने की थी। इसे उसने स्वीकार कर लिया व रुपए और सामान वापस करने की बात कही। सुनवाई न होने पर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा गया, उनके आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...