बदायूं, फरवरी 2 -- डीजीपी के आदेश पर आदेश पर सहसवान कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सहसवान के गांव सादपुर के रहने वाले वाले महेश ने डीजीपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अपने गांव के ही राममोहन, जुगलकिशोर, जुगेन्द्र पुत्रगण सौदान सिंह और मनोज पुत्र जुगेन्द्र ने उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। महेश ने यह भी बताया कि उनका घूरा ग्राम समाज की जमीन पर पड़ा था। जिसे आरोपियों ने उठाकर अपने खेत में डाल लिया था। जब महेश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने घर पर आकर गाली-गलौज कीी थी। महेश, उनके पुत्र मुनेन्द्र, नाती पंकज और दुर्वेश को गंभीर चोटें आईं। सहसवान कोतवाली में शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनाई नहीं हुई। ...