कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। बहला-फुसलाकर किशोरी का अपहरण किए जाने के एक मामले में पिपरी पुलिस ने डीजीपी के आदेश पर आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया है। किशोरी के साथ आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है। पिपरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसी युवक ने उसकी 15 साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसकी जानकारी हुई तो दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगा दिया गया। तमाम बंदिशों के बावजूद आठ जून को आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। पीड़ित की मानें तो इस बात का उलाहना देने जाने पर आरोपी के पिता व उसके दो भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। स्थानीय पुलिस से इंसाफ नहीं मिलने पर पीड़ित ने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई। उनके आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। ए...