महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस की सतर्कता ने परतावल क्षेत्र के एक युवक की जान बचा ली। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर एक युवक ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद आत्महत्या की कोशिश की। सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की पोस्ट डाल सो गया। डीजीपी कंट्रोलरूम ने पोस्ट को संज्ञान लिया और महराजगंज मीडिया सेल को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने सतर्कता दिखाई और युवक को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। भिटौली थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 18 वर्षीय एक युवक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र स्थित महदेवा चौराहे पर किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। सोमवार की देर रात 11:12 बजे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली...गुड बाय मेरी फेमिली व सभी दोस्तों। अब जहर खा लिया है। बस कुछ देर जिंदा रहूंगा। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किसी को ...