रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य पुलिस की डीजीपी तदाशा मिश्रा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में नए आपराधिक कानूनों के अनुपालन की समीक्षा करेंगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के सभी जिलों के एसपी शामिल होंगे। बैठक में विशेष रूप से साइबर अपराधों पर लगाम लगाने, डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने और नई कानूनी प्रक्रियाओं के तहत अब तक किए गए कार्यों का आकलन किया जाएगा। डीजीपी मुख्य रूप से 10 बिंदुओं पर जिला कप्तानों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगी। इसमें ई-एफआईआर की वर्तमान स्थिति और जीरो-एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की समीक्षा शामिल है, ताकि आम जनता को शिकायत दर्ज कराने में भौगोलिक बाधाओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, गंभीर अपराधों के मामलों में फॉरेंसिक टीम की घटनास्थल पर जांच को...