अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लोहे की फर्मों पर डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) लखनऊ की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। अलीगढ़ व हाथरस में सरिया व रोलिंग मिलों पर कार्रवाई चल रही है। लखनऊ से आई टीम ने खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेजों का अध्ययन करने के साथ इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दूसरे दिन जांच शुरू की। रात में 11 बजे के बाद कार्रवाई बंद रही। सुबह होते ही आठ बजे के बाद फिर सर्च शुरू हुई। डीजीजीआई की टीम ने मंगलवार को अलीगढ़ में एलडी गोयल, सासनी में सीक्वेंस फैरो व सिकंद्रराराऊ के हसायन में महाकाल कॉन कास्ट पर एक साथ छापेमारी शुरू कर की थी। इसमें एलडी स्टील तालानगरी के साथ उनके आवास झम्मन लाल कंपाउंड पर भी टीम पहुंची थी। टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रात 11 बजे के बाद टीम ने सभी स्थानों पर कार्रवाई बंद ...