बिहारशरीफ, मार्च 9 -- डीजीएम कुमार गौरव का शव पहुंचते ही रो पड़ा हांसेपुर गांव अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के लोगों की उमड़ी भीड़ हजारीबाग में एक दिन पहले बदमाशों ने गोली मार कर दी थी हत्या एकंगरसराय,निज संवाददाता। प्रखंड के हांसेपुर गांव में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव का शव रविवार को पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम हो गयीं। ऐसा लग रहा था कि अपने लाल के खोने के शोक में पूरा गांव रो रहा हो। उनके अंतिम दर्शन के लिए गांव व आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नालंदा के पूर्व सांसद व हासेपुर निवासी स्व रामस्वरूप प्रसाद के सगे भतीजे कुमार गौरव की अपराधियों ने शनिवार को हजारीबाग में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे एनटीपीसी में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। जदयू नेता रुहैल रंजन ने संवेदना व्यक्त करते हुए झारखंड ...